मूडीज ने भारत की रेटिंग को ‘निगेटिव’ से बदलकर किया ‘स्थिर’

0

एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को बीएए3 पर रखा बरकरार

रेटिंग एजेंसी ने पहले रेटिंग घटाकर किया था निगेटिव बीएए3



नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मंगलवार को भारत की रेटिंग को निगेटिव से बदलकर स्थिर कर दिया है। इसी के साथ एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को बीएए3 पर बरकरार रखा है।

इससे पहले, मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने मई में आए कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत की रेटिंग को घटाकर निगेटिव बीएए3 कर दिया था। उस वक्त मूडीज ने कहा था कि आर्थिक वृद्धि के रास्ते में अड़चनें, ऊंचा ऋण और कमजोर वित्तीय प्रणाली का सॉवरेन साख पर असर पड़ता है।

वहीं आज रेटिंग एजेंसी ने जारी एक बयान में कहा कि भारत सरकार की रेटिंग को लेकर आउटलुक को निगेटिव से स्टेबल (स्थिर) कर दिया गया है। एजेंसी ने देश की विदेशी मुद्रा और स्थानीय करेंसी के लॉन्ग टर्म जारी कर्ता रेटिंग और बीएए3 पर लोकल-करेंसी सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग की पुष्टि की।

उल्लेखनीय है कि रेटिंग एजेंसी ने फरवरी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 13.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। लेकिन, आधिकारिक अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था आठ फीसदी संकुचित हुई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *