नई दिल्ली, 14 सितम्बर (हि.स.)।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी नीरज सिंह के देश में छह स्थानों पर छापे मारे हैं। ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के एक कथित मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में की गई है। कार्रवाई में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक खाते और निवेश के दस्तावेज मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि नीरज सिंह की पिछली नियुक्ति चेन्नई में थी और उससे पहले वह कोलकाता में आयकर विभाग की जांच इकाई में काम कर चुके हैं। कोलकाता पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर नीरज सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उसके बाद शनिवार को सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत कोलकाता, मुंबई और पटना में दो-दो यानी कुल छह स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के तहत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक खाते और निवेश दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार कोलकाता पुलिस ने सिंह के खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने मिलने-जुलने वालों को लाभ पहुंचाने और इसके नाम पर भारी संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया है।