ओवैसी-राजभर की मुलाकात पर मोहसिन रजा बोले-देश तोड़ने-तुष्टीकरण करने वाले आ रहे एक मंच पर.

0

लखनऊ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की बुधवार को मुलाकात और सूबे में एक साथ चुनाव लड़ने की घोषणा पर योगी सरकार ने मंत्री मोहसिन रजा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी के आने से कोई चिन्ता नहीं है। देश को तोड़ने वाले लोग एक मंच पर आ रहे हैं।

 
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने आए हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे। इनको चाहिए ये सभी एक साथ आ जाएं। उन्होंने कहा कि हमें इनके आने से कोई चिंता नहीं है, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि देश को तोड़ने वाले, दंगा कराने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग एक मंच पर आ रहे हैं। 
 
मोहसिन रजा ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। अब ऐसे लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल, ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव भी जाएंगे। ये ऐसे लोग हैं जो देश तोड़ने वाली शक्तियों के साथ ही जाएंगे।
 
इससे पहले आज असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। यहां एक निजी होटल में ओम प्रकाश राजभर से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान ओवैसी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि ओम प्रकाश राजभर और वह आपके सामने बैठे हैं। हम एक साथ उत्तर प्रदेश में उनके नेतृत्व में काम करेंगे। 
 
ओवैसी उत्‍तर प्रदेश में भी बिहार की तर्ज पर छोटे दलों का गठजोड़ बनाकर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। ओवैसी का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। उन्‍होंने कहा कि  शिवपाल राजनीति में एक बड़ा चेहरा हैं। उनसे भी मुलाकात करेंगे। ओवैसी ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारा कारवां और आगे बढ़ेगा। 
 
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जनभागीदारी संकल्प मोर्चा को और मजबूत करने के लिए आज असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात हुई है। वह हमारे मोर्चे में शामिल होंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मोर्चा को मजबूत करने के लिए राजनीतिक दलों को जोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए ओम प्रकाश राजभर ने जनभागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया है। जनभागीदारी मोर्चे में बाबूराम कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय उदय पार्टी, राष्ट्रीय उपेक्षित समाज पार्टी और जनता क्रांति पार्टी समेत आठ क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं। 
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *