हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नियुक्त हुए मोहम्‍मद अजहरूद्दीन

0

अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अजहर के पक्ष में 147 और विपक्ष में 73 मत पड़े थे। 56 वर्षीय अजहर ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था।



हैदराबाद, 28 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरूद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्‍यक्ष चुने गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अजहर के पक्ष में 147 और विपक्ष में 73 मत पड़े थे। 56 वर्षीय अजहर ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था।

बता दें कि अजहर ने इससे पहले वर्ष 2017 में भी अजहर ने इसी पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन तब उनका नामांकन इस आधार पर निरस्त कर दिया गया था, क्योंकि वे बीसीसीआई की ओर से लगाए गए आजीवन प्रतिबंध बैन को हटाने के संबंध में कोई सबूत नहीं दे पाए थे। यह प्रतिबंध उन पर कथिततौर पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने की वजह से लगा था।

उल्लेखनीय है कि अजहर ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 6,215 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह देश के लिए 334 एकदिनी मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9,378 रन बनाए हैं। इसके अलावा अजहर ने 47 टेस्ट और 174 एकदिनी मैचों में भारत की कप्‍तानी की। लेकिन मैच फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था, हालांकि साल 2012 में आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने उनपर लगे बैन को हटा दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *