भारत मे घुसपैठ करते पकड़े गए 13 भारतीय, नेपाल को सौंपा गया

0

सिलीगुड़ी, 18 मई (हि. स.)। एसएसबी के 41वीं बटालियन के जवानों ने कदमनीजोत भारत- नेपाल सीमांत से 13 भारतीय नागरिक को भारत मे घुसपैठ करते समय पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिकों की पहचान जमीर हुसैन (31), अब्दुल खालिद (27) रेकबुल हक, (25), जेनारुल हक, (23), वाहिद (35), दुलाल हक (29), सफीकुल हक (24), समीद अली (27), कमल हुसैन (29), राइस उद्दीन (33), सेनामुल हक (37), उमर फारुख (26) तथा जुलुन दास (31) के रूप में की गयी है। यह सभी बिहार व उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले है। एसएसबी 41वीं बटालियन से मिली जानकारी के अनुसार कदमनीजोत के सीमांत के पिलर संख्या -97 के पास नेपाल से आते 13 भारतीय को एसएसबी ने पकड़ा। जिसके बाद एसएसबी द्वारा पूछताछ कर सभी को आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) नेपाल के हवाले कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *