व्लादिवॉस्तोक(रूस)/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 25 करोड़ परिवारों के रसोई घरों में सौर ऊर्जा से हासिल ईंधन के उपयोग की महत्वाकांक्षी योजना अमल में लाना चाहते हैं।
मोदी ने ईस्टर्न इकोनॉमी फोरम में जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक सवाल के उत्तर में कहा कि उनका लक्ष्य अब स्वच्छ रसोई ईंधन की आपूर्ति करना है। उनकी योजना है कि 25 करोड़ घरों में सोलर बैटरी लगाई जाए। मोदी ने कहा कि सोलर बैटरियों को कारगर और बनाने के विकास अनुसंधान कार्य तेज होने चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में मोबाइल फोनों के प्रचलन का एक प्रमुख कारण है कि पहले की तुलना में अब बैटरियां कई गुना अधिक समय तक काम करती हैं। इसी प्रयोग को सोलर बैटरियों के संबंध में भी अमल में लाया जा सकता है। सौर ऊर्जा को एकत्रित करने वाली सौर बैटरियों का उपयोग वाहन उद्योगों में भी हो सकता है। इससे उनकी लागत में भी कमी आएगी।
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके साथ उद्योग और कारोबार के बहुत से पहलू जुड़े हैं। प्राथमिकता घरेलू ईंधन के लिए सौर ऊर्जा के भरपूर उपयोग की है।