न्यूयॉर्क 24 सितम्बर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात का दौर जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की प्रमुख हेनरिता फोरे से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत सरकार की उन योजनाओं से अवगत कराया जो बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए काम कर रही हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि यूनीसेफ की प्रमुख हेनरिता फोरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत में कई कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए उठाए कदमों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात से पहले जलवायु परिवर्तन और जनस्वास्थ्य पर दो अलग-अलग सभाओं को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात दिवसीय दौर पर अमेरिका में हैं। वह 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।