नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दूसरे राहत पैकेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को एक बैठक की। इस बैठक में वित्त मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी की अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चली सिलसिलेवार बैठकों की दौर में लॉकडाउन से प्रभावित क्षेत्रों के लिए दूसरे राहत पैकेज देने पर चर्चा हुई।
सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमित शाह और सीतारमण के साथ बैठक की। इसके अलावा पीमए ने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग (एमएसएमई) सहित आर्थिक मामलों से जुड़े अन्य प्रमुख मंत्रालयों के मंत्री के साथ बैठक के बाद वित्त मंत्री और गृह मंत्री के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।
इस संबंध में वित्त मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री के समक्ष एक विस्तृत प्रजेंटेशन पेश किया जाएगा। इस प्रजेंटेशन के जरिए पीएम मोदी को देश की आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों के बारे में पूरी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी जाएगी। सूत्रों ने कहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही प्रभावित उद्योगों के लिए दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह के मासिक आंकड़ों को एक दिन पहले जारी करना टाल दिया था। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिक उड्डयन, श्रम और शक्ति सहित विभिन्न मंत्रालयों के साथ भी अलग से बैठक कर चुके हैं। उन्होंने वाणिज्य और एमएसएमई मंत्रालयों के साथ घरेलू व विदेशी निवेश आकर्षित करने तथा देश में छोटे व्यवसायों के पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया था। इन बैठकों के दौरान मोदी के साथ गृह मंत्री और वित्त मंत्री दोनों उपस्थित थे। सरकार ने हाशिये पर स्थित लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए मार्च के अंत में गरीब महिलाओं और बुजुर्गों के लिये 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान किया था।