नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान के साथ बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां जुड़ गई हैं।
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान सहित बड़ी संख्या में बॉलीवुड के कलाकारों ने शनिवार को प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की तथा बापू के विचारों और संदेश के प्रचार में शुरू किए गए अभियान से जुड़ने का निश्चय किया।
इस अवसर पर मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में सृजनात्मक विधाओं का बहुत महत्व है। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों और दर्शन को लोकप्रिय बनाने में फिल्म और टेलीविजन से जुड़े लोगों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बापू जीवन में सादगी के प्रतीक थे। उनके विचार आज पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की पहचान और छवि को उजागर करने में फिल्म जगत बहुत कारगर भूमिका निभा रहा है। बॉलीवुड ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है। बॉलीवुड के लोगों को शायद अपनी ताकत का शायद एहसास नहीं है। मोदी ने फिल्म जगत को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार बॉलीवुड की ओर से शुरू किए गए सृजनात्मक अभियान में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
अभिनेता आमिर खान ने गांधी के विचार और दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि कला-संस्कृति से जुड़े हम लोग इस अभियान को सफल बनाने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि बापू के विचारों को भारत और दुनिया में फिर से प्रभावी बनाने की जरूरत है। उन्होंने इस महान काम के लिए बॉलीवुड के कलाकारों को एक मंच पर लाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
मोदी ने कहा कि फिल्म जगत के लोगों से उन्हें बहुत से सुझाव मिले हैं। सरकार ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की है ताकि फिल्म उद्योग का काम आगे बढ़ सके। मोदी ने बॉलीवुड के लोगों को सलाह दी कि वे गुजरात के दांडी मार्च संग्रहालय का भ्रमण करने और सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का भ्रमण करने अवश्य जाएं। फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज फिल्म निर्माता एकता कपूर ने भी प्रधानमंत्री के अभियान की सराहना की और इससे जुड़ने पर खुशी जताई।