प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को आएंगे वाराणसी , शाही अंदाज में होगा स्वागत

0

लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का धन्यावाद करने के लिए सोमवार को वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री का भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक शाही अंदाज में स्वागत करेंगे। 



वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का धन्यावाद करने के लिए सोमवार को वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री का भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक शाही अंदाज में स्वागत करेंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में भाजपा के काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ विधायक और कार्यकर्ता जुटे रहे। मोदी के शहर में गुजरने वाले मार्ग को भगवामय बनाने के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे रास्ते में प्रधानमंत्री को बधाई देने वाले पोस्टर, बैनर, होर्डिग लगाये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव जीतने के बाद सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न  11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान में उतरेंगे। यहां प्रधानमंत्री के स्वागत की औपचारिकता होगी। इसके बाद वह पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचेंगे। सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री के काफिले पर भाजपा कार्यकर्ता पुष्प वर्षा भी करेंगे।
प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद काशी कोतवाल काल भैरव के दरबार में भी जायेंगे। दर्शन पूजन के बाद बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे। यहां जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद भी कर सकते हैं। यहां से प्रधानमंत्री सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जायेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर अभेद्य किलेबंदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ घंटों के ठहराव के दौरान सुरक्षा के अभेद्य किलेबंदी में रहेंगे। उनकी  सुरक्षा के लिए रविवार दोपहर में एसपीजी की टीम शहर में आ गई। यहां आने के बाद टीम ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। अफसरों ने प्रधानमंत्री के आने जाने वाले मार्ग और कार्यक्रम स्थल का सूक्ष्मता से मुआयना कर फुलप्रूफ सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार कराया। सुरक्षा व्यवस्था में खास तौर पर आठ आईपीएस अधिकारियों को लगाया गया है।
एसपीजी टीम के अफसरों के अगुवाई में जिला प्रशासन के अफसर सुरक्षा व्यवस्था की खुद निगरानी में जुट गये हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 24 एडिशनल एसपी, 40 डिप्टी एसपी, 18 थानाध्यक्ष, 200 दरोगा, 90 हेड कांस्टेबल और 1800 कांस्टेबल के अलावा 20 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 2,500 पुलिसकर्मी दूसरे जिलों से बुलाये गये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *