एससीओ में मोदी ने आतंकवाद को लेकर दिया कड़ा संदेश

0

आतंकवाद पर वैश्विक सम्मेलन की मांग करते हुए मोदी ने इसके खिलाफ लड़ाई में एससीओ की भावना और आदर्श को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत आतंक मुक्त समाज का पक्षधर है। प्रधानमंत्री ने सदस्य देशों से एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक संरचना के तहत सहयोग करने की भी मांग की।



बिश्केक, 14 जून (हि.स.)।शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ) के शिखर सम्मेलन में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकवाद के प्रायोजक, मददगार और वित्त पोषक हैं उन्हें उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए।

मोदी ने यह भी कहा है कि ऐसे देशों को अपने संकुचित नजरिया को त्याग कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में  एकजुटता दिखाना चाहिए। विदित हो कि प्रधानमंत्री जब सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे तब उनके पाकिस्तानी समकक्ष भी मंच पर उपस्थित थे।

आतंकवाद पर वैश्विक सम्मेलन की मांग करते हुए मोदी ने इसके खिलाफ लड़ाई में एससीओ की भावना और आदर्श को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत आतंक मुक्त समाज का पक्षधर है। प्रधानमंत्री ने सदस्य देशों से एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक संरचना के तहत सहयोग करने की भी मांग की।

इससे पहले गुरुवार को एससीओ के आरंभिक सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने क्षेत्रीय सहयोग और विकास पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ –साथ लोगों से लोगों के बीच संपर्क भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि सदस्य देश हेल्थ केयर और टेजीमेडिसिन के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *