मोबाइल फोन होंगे महंगे, जीएसटी बढ़ाकर 18 फीसदी किया

0

जीएसटी काउंसिल की 39वीं बैठक के बाद वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया



नई दिल्‍ली, 14 मार्च (हि.स.)। वस्‍तु एवं सेवाकर जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल फोन्स पर लगने वाला जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है। लेकिन काउंसिल ने फर्टिलाइजर्स और फुटवियर पर लगने वाली जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। टेक्सटाइल आइटम्स पर जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है।

राजधाानी दिल्‍ली के विज्ञान भवन में जीएसटी काउंसिल की 39वीं बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफेंस में शनिवार को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी परिषद ने जीएसटीएन से जुड़ी तकनीकी खामियों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान नंदन नीलेकणी ने जीएसटी नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत प्रजेंटेशन पेश किया। नीलेकणी ने परिषद को आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तावित बदलावों को शामिल करने के बाद सभी तरह की खामियों को जनवरी, 2021 तक दूर कर लिया जाएगा। हालांकि, जीएसटी काउंसिल ने इस सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए इंफोसिस को जुलाई, 2020 तक का समय दिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 39वीं बैठक ऐसे वक्‍त में हुई है, जब दुनियाभर की अर्थव्यवस्था सुस्ती की चपेट में है और कोरोना के कहर ने इसको और गंभीर बना दिया है। इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *