श्रीनगर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में सरकार ने पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा काे कश्मीर घाटी में सोमवार से बहाल करने की तैयारी कर ली है। हालांकि प्री-पेड मोबाइल फोन सेवा के लिए अभी कुछ वक्त और लगेगा। लैंडलाइन फोन सेवा पूरे कश्मीर घाटी में सुचारू रूप से काम कर रही है। उधर, कश्मीर घाटी में जुमे के दिन हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते शुक्रवार को लगाई गई पाबंदियां शनिवार को लगभग सभी इलाकों से हटा ली गई हैं। शनिवार को ज्यादातर इलाकों से पाबंदियां हटने के बाद कश्मीर घाटी में आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। इसी बीच घाटी के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती बरकरार है। सड़कों पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। सुबह शाम दुकानें खुलने के साथ ही अब कई स्थानों पर बाजार भी खुलने लगे हैं।
सरकार द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद लोग अब बाजारों में अपनी बड़ी-बड़ी दुकानें भी खोलने लगे हैं। राज्य प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे पोस्टरों में लोगों को आतंकियों व अलगाववादियों से न डरने की सलाह दी गई है और अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बिना किसी डर के खोलने के लिए कहा गया है। राज्य प्रशासन द्वारा पर्यटन को लेकर एडवाइजरी वापस लेने के बाद पर्यटक भी अब कश्मीर घाटी में दिखने लगे हैं। घाटी में शिक्षण संस्थान शनिवार को भी खुले हैं। कार्यालयों में हाजिरी सामान्य से अधिक है। रेहड़ी फड़ी तथा ठेला लगाने वाले भी गली-मोहल्लों में नजर आ रहे हैं।
कश्मीर की आम जनता भी एक दिन की पाबंदियों के बाद अपने रोजाना के कार्यो के लिए घरों से बाहर निकल रही है। इन सबके बावजूद जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। कश्मीर घाटी के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबल सतर्क हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव (प्लानिंग कमीशन) रोहित कंसल के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बाकी बचे हिस्सों में सोमवार दोपहर 12 बजे से पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल हो जाएंगी।