एक घंटे में गायब तीन बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। पश्चिमी जिले के मायापुरी पुलिस ने घर से गायब तीन बच्चों को एक घंटे के अन्दर ‘मिशन मुस्कान’ के तहत खोज निकाला। उसके बाद तीनों बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों ने भी पुलिस वालों का अभार व्यक्त किया।
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने गुरुवार को बताया कि, मायापुरी स्थित नांगल राय में गिरीश अपनी पत्नी नंदनी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। सबसे बड़ी बेटी आठ साल की कनिष्का, छह साल की दीपकार और तीन साल का बेटा विवेक है। बुधवार को वह तीनों बच्चे घर से बाहर निकल गये। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। बच्चों के परिजन मायापुरी थाने पहुंचे और तीनों बच्चों की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए ‘अभियान मुस्कान’ के तहत तुरंत इंस्पेक्टर रीता गिरा, धनश्याम, हेड कांस्टेबल कृष्णपाल और कांस्टेबल रामअवतार की टीम बनाई गई। उसके बाद बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार हर जगह बच्चों की तलाश में टीम लग गई। करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने तीनों बच्चों को मायापुरी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। उसके बाद उनके परिजनों को सूचना दे। उन्हें सौंप दिया।