नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारतीय वायुसेना के अरुणाचल प्रदेश में तीन जून को लापता विमान एएन-32 का मलबा 12 हजार फीट की अनुमानित ऊंचाई पर लाइपो से 16 किलोमीटर उत्तर और टेटो से उत्तर पूर्व में देखा गया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसे भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने विस्तृत क्षेत्र में चल रही खोज के दौरान पाया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब विमान में यात्रा कर रहे लोगों की स्थिति जानने की कोशिश की जा रही है। बचाव प्रक्रिया के दौरान आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
उल्लेखनीय है कि वायुसेना के एएन-32 विमान में आठ क्रू मेंबर, पांच यात्री समेत कुल 13 लोग सवार थे। विमान एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया था। जमीनी स्टेशन से उसका आखिरी संपर्क दोपहर करीब एक बजे हुआ था।