दिल्ली : चिल्ला गांव में पानी भरने के लिए लगी लंबी लाइन
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दिल्ली के कुछ क्षेत्रों के लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए काफी संर्घष करना पड़ रहा है। चिल्ला गांव में नगर निगम के टैंकर से पानी भरने के लिए गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी। इसको लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।
मिश्रा ने गुरुवार को ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा- यह दिल्ली के मयूर विहार इलाके का चिल्ला गांव का है। जहां बड़ी संख्या में लोग पानी भरने के लिए लाइन लगाए खड़े हैं और वहां मौजूद एक टैंकर से पानी भर रहे हैं। मिश्रा ने यह वीडियो मुख्यमंत्री केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली में कई जगहों पर पानी आना बंद है। केजरीवाल जी, ये बेसिक चीजें तुरंत उपलब्ध करवाएं, नहीं तो दिल्ली में हालात बहुत खराब हो जाएंगे।