मीसा भारती लालू यादव से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचीं बेटी

0

रांची, 22 जनवरी (हि.स.)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही शुक्रवार को मीसा भारती रांची पहुंची। लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंची और लालू से मुलाकात की। इस दौरान मीसा ने डॉक्टर से अपने पिता लालू की स्वास्थ्य की जानकारी ली। लालू की कोरोना की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। इसके बाद आरटी- पीसीआर की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी। इसी बीच कड़ी सुरक्षा के बीच लालू को एचआरसीटी जांच के लिए पेइंग वार्ड से रिम्स के हेल्थ मैप के लिए ले जाया गया है।  मौके पर लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती उनके साथ मौजूद थी।
डॉक्टर विवेक कश्यप ने बताया कि लालू का स्वास्थ्य स्थिर है। फिलहाल लालू के सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन जब तक पूरा जांच नहीं हो जाता है और रिपोर्ट नहीं आ जाता है तब तक कुछ कहना उचित नहीं होगा। लालू के साथ जांच के दौरान मीसा भी साथ थी। उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को लालू की सेहत गंभीर हो गयी थी। शाम 7 बजे के करीब लालू को सांस लेने में समस्या होने लगी थी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू के फेफड़े में पानी की शिकायत के साथ उन्हें बुखार भी है।अपने पिता के गंभीर सेहत को लेकर उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव भी चिंतित हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बेहतर इलाज की गुहार लगाई है। रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू के फेफड़े में संक्रमण है।
फिलहाल वह लोगों से बातचीत कर रहे हैं। फेफड़े में संक्रमण एक प्रकार का निमोनिया है। एम्स दिल्ली के लंग्स डिपार्टमेंट के एचओडी से बात हुई है। फिलहाल लालू को बाहर भेजने की कोई चर्चा नहीं है। लालू प्रसाद यादव का ब्लड टेस्ट, चेस्ट एक्सरे, इसीजी, इको, कार्डियोग्राफी की जांच की गई है। साथ ही आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसका जांच रिपोर्ट शनिवार को आएगी। इसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव रांची पहुंचेंगे 
राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि लालू की तबीयत खराब होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव  देेर शाम तक रांची आने वाले है। जबकि लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और लालू के करीबी भोला यादव रांची आ चुके हैं। राबड़ी और तेजस्वी चार्टर प्लेन का शेड्यूल मिलने के बाद एक साथ रांची आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *