केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया सीएम त्रिवेन्द्र को हरिद्वार कुंभ के निर्माण कार्यों में मदद का भरोसा
देहरादून, 11 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उत्तराखंड से संबंधित विभन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर नमामि गंगे और 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले पर चर्चा की गई।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने बातचीत के दौरान कहा कि हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए जल शक्ति मंत्रालय के तहत होने वाले कार्यों के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड में अच्छा कार्य हुआ है।डिस्ट्रिक गंगा कमेटी के तहत भी उत्तराखंड में सराहनीय कार्य हुए हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले के लिए हरिद्वार में अनेक निर्माण कार्य होने हैं, जिसके लिए राज्य सरकार को जल शक्ति मंत्रालय से मदद की जरूरत है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा एवं जल शक्ति मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश एवं मुख्यमंत्री के अपर सचिव डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे।