ओटावा, 07 जुलाई ( हि.स.)। कनाडा के क्यूबेक प्रांत के शिक्षा मंत्री फ्रेंकोइस रॉबर्ज को मलाला यूसुफजई के साथ अपनी तस्वीर शेयर करने पर खूब निंदा हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर रॉबर्ज पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे शर्मनाक बता रहे हें।
दरअसल, जीन फ्रेंकोइस रॉबर्ज की गठबंधन अविनेर क्यूबेक (सीएक्यू) सरकार ने एक कानून पास किया है, जिसके तहत शिक्षक, पुलिस, न्यायधीश सहित सरकारी कर्मचारी कार्यस्थल पर किसी धर्म विशेष से संबंध रखने वाले कपड़े नहीं पहन सकते हैं।
विदित हो कि फ्रेंकोइस रॉबर्ज और मलाला की मुलाकात फ्रांस में हुई थी, जहां उन्होंने शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय विकास के मुद्दे पर चर्चा की थी।इस दौरान वह हेडस्कार्फ पहने हुई थी। यह तस्वीर ट्विटर पर साझा करते ही लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा कि मलाला को कानूनी तौर पर हेडस्कार्फ पहनकर क्यूबेक के स्कूलों में पढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या आपने उन्हें बताया कि क्यूबेक में मलाला जैसी महिलाएं सार्वजनिक सेवा में कुछ खास नौकरियों तक नहीं पहुंच पाती हैंञ। आपकी सरकार का धन्यवाद।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप पाखंडी हैं। आप उन्हें क्यूबेक में एक शिक्षिका नहीं बनने देंगे। आप मलाला के साथ पोज देकर अंक हासिल नहीं कर सकते।’
जब एक पत्रकार ने फ्रेंकोइस रॉबर्ज से सवाल किया कि अगर मलाला क्यूबेक में शिक्षक बनना चाहें, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी? इस पर उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों का बचाव करते हुए कहा, ‘मैं मलाला को निश्चित तौर पर कहूंगा कि यह हमारे लिए एक सम्मान की बात होगी। जैसा कि क्यूबेक और फ्रांस के साथ अन्य खुले विचार वाले और सहिष्णु देशों में शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए धार्मिक संकेत नहीं दे सकते।’