फरीदाबाद, 15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के खनन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ आठ घंटे अभियान चलाते हुए 35 डंपरों को इंपाउंड कर 25 लाख का जुर्माना किया है। छापेमार कार्रवाई में खनन विभाग के अधिकारी, आरटीओ और तीन जिले के पुलिस अधिकारी शामिल रहे। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
खनन मंत्री शर्मा ने शुक्रवार रात आठ बजे जांच अभियान शुरू किया और शनिवार सुबह चार बजे तक चलाया। इस दौरान सोहना, तावडू, गुरुग्राम और नूंह के करीब 35 डंपरों को इंपाउंड कर उन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना किया। इस दौरान खनन माफिया से जुड़े गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही एक आई-20 कार, एक क्रेटा सहित तीन गाड़ियां इंपाउंड की गई हैं। पकड़े गए डंफरों में दो डंपर फरीदाबाद पुलिस में उच्च पद पर रह चुके एक पुलिस अधिकारी के भी बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपित विभाग द्वारा जांच अभियान शुरू होने से पहले खनन माफिया काे सूचना देते थे। लेकिन खनन मंत्री के अैाचक छापे में माफिया को संभलने का मौका नहीं मिला। फिर भी इस दौरान कई डंपर चालक पत्थर को सड़क के किनारे डालकर भाग गए। उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा रखी थी। जो पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ मंत्री के आदेश पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खनन माफिया को चेतावनी दी है कि हरियाणा में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का धंधा अब नहीं चलेगा। उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापामार अभियान शुरू किया है। उन्होंने इस संबंध में सभी इलाके के थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। छापामार कार्रवाई में मंत्री के निजी सचिव विनोद अग्रवाल, बृजलाल शर्मा, पारस जैन, माइनिंग स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर आनंद सांगवान, गुरुराम से माइनिंग अधिकारी डीडी यादव, फरीदाबाद आरटीओ स्टाफ, मेवात आरटीओ स्टाफ, गुरुग्राम आरटीओ स्टाफ के अलावा मानेसर के डीसीपी राजेश कुमार, थाना धौज के ऑडिशनल थाना प्रभारी, सोहना थाना प्रभारी, तावडू थाना प्रभारी, मानेसर एसीपी और थाना मानेसर प्रभारी मौजूद रहे।