अफगान सेना ने नाकाम किया तालिबान का हमला, 28 आतंकवादी ढेर
काबुल, 27 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान की सेना ने मंगलवार को तालिबान के तखार प्रांत की राजधानी तलुकन शहर पर कब्जा करने की योजना को नाकाम कर दिया है। साथ ही इस दौरान 28 आतंकवादियों को मार गिराया है।
सेना के प्रवक्ता अब्दुल हजी नजारी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादी अलग-अलग दिशाओं से तलुकन शहर पर कब्जा करने की योजना बना रहे थे जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना ने लड़ाकू विमान से हमला कर 28 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। साथ ही 17 आतंकवादी घायल भी हुए हैं। हालांकि तालिबान की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
आतंकवादी कथित तौर पर तखर प्रांत के सभी 16 जिलों के केंद्रों पर नियंत्रण रखते हैं और पिछले एक महीने से काबुल से 245 किलोमीटर उत्तर में प्रांतीय राजधानी तालुकान शहर पर कब्जा करने के लिए लड़ रहे हैं।