नई दिल्ली, 11 सितम्बर (हि.स.)। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। रोजमर्रा की चीजों में शुमार दूध की कीमत नियंत्रण से बाहर हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक करांची और सिंध में दूध 140 रुपये प्रति लीटर के रेट पर लोग खरीदने को मजबूर हैं।
यह चौकाने वाली बात है कि पेट्रोल-डीजल से दूध महंगा हो गया है। दो दिन पहले पेट्रोल जहां 113 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, वहीं डीजल की कीमत 91 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लोगों को उलबल्ध है। लेकिन सिंध प्रांत के कई इलाकों में दूध 120-140 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
एक स्थानीय दुकानदार ने मीडिया को बताया कि मांग में तेजी की वजह से दूध की कीमतों में तेजी आई है। जबकि करांची शहर के एक दुकानदार ने बताया कि मुहर्रम के दौरान शहर के इलाकों में सबील यानी छोटी दुकान जिसके जरिए इस पाक महीने में लोगों को दूध, जूस और ठंढ़ा पानी दिया जाता है, इसकी वजह से दूध की कीमत में इजाफा हुआ है।