​देश भर में ​पहली बार सेना की धुन बजा रहे हैं सैन्य बैंड

0

 ​स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ ​कोरोना योद्धाओं के प्रति ​आभार जताना है उद्देश्य 



नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। ​पहली अगस्त 2020 से शुरू ​हुए ​पखवाड़े के दौरान ​​सैन्य बैंड पहली बार ​​देश भर में ​अपना प्रदर्शन करके ​​स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। ​​इस प्रदर्शन का ​​उद्देश्य ​​कोरोना योद्धाओं के प्रति ​आभार जताना है, जो अपने जीवन के जोखिम पर भी देश में कोरोना​ ​वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगातार लड़ रहे हैं​​।  
​इन चार दिनों में ​सेना, नौसेना और पुलिस के बैंड अब तक पोरबंदर, हैदराबाद, बेंगलुरु, रायपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, इलाहाबाद और कोलकाता में प्रदर्शन ​कर चुके हैं​​​मिलिट्री और पुलिस बैंड ने ​बुधवार दोपहर विशाखापट्टनम, नागपुर और ग्वालियर में प्रदर्शन किया।7 अगस्त, 2020 को मिलिट्री बैंड श्रीनगर और कोलकाता में प्रदर्शन करेंगे। तीनों सेनाओं के बैंड दिल्ली में तीन जगह प्रदर्शन करेंगे, जिसमें एक लाल किले पर, एक राजपथ पर और 8, 9 और 12 अगस्त, 2020 को इंडिया गेट पर होगा
8 अगस्त, 2020 को मुंबई, अहमदाबाद, शिमला और अल्मोड़ा में सैन्य और पुलिस बैंड भी प्रदर्शन करेंगे​​ चेन्नई में नसीराबाद, अंडमान और निकोबार कमान फ्लैग प्वाइंट और दांडी में 9 अगस्त, 2020 को​​ मिलिट्री और पुलिस बैंड​ अपना प्रदर्शन करेंगे​​​ 12 अगस्त, 2020 को इम्फाल, भोपाल और झांसी में​ मिलिट्री बैंड ​अपनी धुन बजायेंगे​ ​इस श्रृंखला​​ का अंतिम प्रदर्शन 13 अगस्त, 2020 को लखनऊ, फैजाबाद, शिलांग, मदुरै और चंपारण में होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *