बारामुला, 03 अगस्त (हि.स.)। जिले के सोपोर के अंतर्गत मालमनपोरा क्षेत्र में शनिवार सुबह आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मारा गया है। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। घायल जवान को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और माना जा रहा है कि एक अन्य आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में है। मुठभेड़ को देखते हुए प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।
शनिवार सुबह जिले के सोपोर के अंतर्गत मालमनपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सेना की 22 आरआर, एसओजी तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को करीब आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।