कुलगाम, 01 नवम्बर (हि.स.)। कुलगाम जिले के बुनीगाम में आतंकियों ने शुक्रवार सुबह दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। ये दोनों वाहन भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव आदिल अहमद और एक नंबरदार के थे।
वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने भी इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार जिले के बुनीगाम में शुक्रवार तड़के हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल ने बुनीगाम के नंबरदार गुलाम नबी डार के घर के बाहर खड़ी उसकी निजी वैन को आग लगा दी। इसके बाद आतंकी वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित भाजपा नेता आदिल अहमद गनई के घर के पास पहुंचे, जहां उन्होंने गनई के मकान के बाहर खड़े होकर जिहादी नारे लगाए और उसके बाद उन्होंने उसकी निजी वैन को भी आग लगा दी। इस पूरी वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार आतंकी सुबह जिस समय बुनीगाम में आए थे, उस समय भाजपा नेता अपने घर पर नहीं थे।
बीते चार दिनों में कुलगाम में यह दूसरी आतंकी वारदात है। कुलगाम के कत्तरस्सु में ही आतंकियों ने मंगलवार की रात को पश्चिम बंगाल के छह श्रमिकों को मौत के घाट उतारा था।