डोडा, 28 सितम्बर (हि.स.)। यहां बटोत-डोडा रोड पर शनिवार को आतंकियों ने सेना के एक गश्तीदल पर अचानक हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
हमले के तुरंत बाद जवानों ने मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान आतंकी मौके से फरार हो गए लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया है।
शनिवार सुबह जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोत से करीब नौ किलोमीटर आगे रामबन के रास्ते पर स्थित एक मंदिर के पास आतंकियों ने मौके से गुज़र रहे सेना के एक गश्तीदल पर हमला कर दिया। यह गश्ती दल रोड ओपनिंग डयूटी पर था और सड़क की जांच कर रहा था। इसी दौरान वहां पहले से हमले की ताक में छिपे बैठे आतंकियों ने यूबीजीएल से ग्रेनेड दागते हुए सेना के जवानों पर हमला कर दिया।
सतर्क जवानों ने तुरंत जवाबी फायर किया। जवाबी फायर के दौरान आतंकी मौके से फरार हो गए। इस दौरान अन्य सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंच गए और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा करते हुए उन्हें अपने घेरे में ले लिया है। हमलावर आतंकी दो से तीन बताए जा रहे हैं।