​बीडीएल से हुआ करार ​मिलन 2टी मिसाइल के लिए

0

भारतीय सेना को मिलेंगी 4,960 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें ​कारगिल युद्ध में ​पाकिस्तानी बंकरों को ​बखूबी किया था तबाह



नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। ​रक्षा मंत्रालय ने ​​भारतीय सेना को 4,960 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की आपूर्ति करने के लिए​ शुक्रवार को भारत डायनामिक्स लिमिटेड (​​बीडीएल) के साथ अनुबंध किया​ है। इन गाइडेड मिसाइलों की कीमत 1,188 करोड़ रुपये है। ​​​​मिलन 2टी मिसाइल का इस्तेमाल 1999 में ​​कारगिल युद्ध के दौरान ​​पाकिस्तानी फौज के बंकरों को नष्ट करने के लिए किया गया था। मजबूत पाकिस्तानी बंकरों को वायर गाइडेड मिलान मिसाइल ने ​​बखूबी तबाह किया था।​ दुश्मन सेना की टैंक रेजीमेंट ​का मुकाब​ला करने के लिए ​तीसरी पीढ़ी की ​यह मिसाइलें कारगर होंगी।​​​​
 
रक्षा मंत्रालय की अधिग्रहण विंग ने 1,188 ​करोड़ ​रुपये की लागत से भारतीय सेना को 4,960 ​मिलन-2​टी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीएमएम) की आपूर्ति के लिए डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग भारत डायनामिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इससे सरकार की​ ‘​मेक इन इंडिया​’ पहल को औ​​र बढ़ावा मिलेगा। यह अनुबंध का​ ‘​रिपीट ऑर्डर​’ है, जिसे ​पहली बार ​08 मार्च, 2016 को ​बीडीएल के साथ हस्ताक्षरित किया गया था।​ मिलन-2​टी एक टैंडम वारहेड एटीजीएम है, जिसकी रेंज 1,850 मीटर है​​ ​भारत डायनामिक्स लिमिटेड मिलान-2टी को​ ​फ्रांस की कंपनी एमबीडीए मिसाइल सिस्टम​ ​से मिले लाइसेंस के तहत ​​उत्पादन कर रही है​​
 
रक्षा मंत्रालय के ​प्रवक्ता के मुताबिक इन मिसाइलों को जमीन से और साथ ही वाहन-आधारित लांचर से दागा जा सकता है​ इसे आक्रामक और रक्षात्मक दोनों कार्यों के लिए एंटी-टैंक रोल में तैनात किया जा सकता है​​। इन मिसाइलों को तीन साल के भीतर सेना में शामिल किये जाने की योजना है, जिसके बाद सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों में इजाफा होगा। यह परियोजना भारतीय रक्षा उद्योग के लिए अपनी क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर है, जो रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम होगा। सेना को फिलहाल 70 हजार एंटी टैंक मिसाइलों और 850 लांचर्स की जरूरत है। 2टी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें मिलने से सेना की जरूरत काफी हद तक पूरी हो जाएगी।
 
क्या है मिसाइल की खासियत
मिलान 2टी मिसाइल का इस्तेमाल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी फौजों के बंकरों को नष्ट करने के लिए किया गया था। मजबूत पाकिस्तानी बंकरों को वायर गाइडेड मिलान मिसाइल ने बखूबी तबाह किया था। मिलान 2टी फ्रांस की वायर गाइडेड एटीएमएम है। यानी लक्ष्य भेदने के लिए लांच यूनिट को लक्ष्य निर्धारित करना होगा।एमआईआरए और एमआईएलआईएस से थर्मल साइट तकनीक से लैस होने के कारण यह मिसाइल रात को भी लक्ष्य भेद सकती है। 2017 में अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने इजरायल व स्वीडन से मिसाइल खरीदने के स्थान भारत में ही बनी आकाश मिसाइल पर भरोसा जताया था। 
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *