माइक पॉम्पियो ने की प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए पॉम्पियो इस दौरान प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े आपसी सहयोग के विभिन्न मसलों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी जी-20 देशों के ओसाका में होने वाले सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पॉम्पियो ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ दोपहर का भोजन किया और कई विषयों पर अपने समकक्ष से विस्तार से चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को अधिक मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। पॉम्पियो ने पीएम नरेन्द्र मोदी से भारत-अमेरिकी संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचारों का आदान-प्रदान करने का आह्वान किया। पीएम आगामी जी-20 ओसाका शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। पॉम्पियो मंगलवार रात दिल्ली पहुंचे थे। प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री से मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलने साउथ ब्लॉक गए। माइक पॉम्पियो का आगे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भारतीय व्यापारियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।