पटना, 25 मई (हि.स.)। बिहार में जैसे-जैसे लॉकडाउन की कड़ियां खुलने लगी हैं, वैसे-वैसे कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा आसमान छूने लगा है। देश के विभिन्न राज्यों से लौटकर अपने घर आ रहे प्रवासियों ने इसकी रफ्तार को टॉप गियर दे दिया है। सोमवार को भी राज्य में कोरोना संक्रमितों की दो सूचियां जारी की गई हैं जिसमें पहली सूची में 63 और दूसरी सूची में 69 नए संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही बिहार में अब संक्रमितों की संख्या 2643 पहुंच गई है।
सोमवार को जारी पहली सूची में राज्य में कोरोना के 63 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2574 हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सूची में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 63 नए मरीजों की शिनाख्त की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अरवल जिले से छह, भोजपुर से एक, बांका से सात, सीवान से तीन, पटना से चार, जहानाबाद से एक, नवादा से 11, सुपौल से दो, नालंदा से एक, मुजफ्फरपुर से दो, पश्चिमी चंपारण से तीन, पूर्णिया से दो, पूर्वी चंपारण से 11, गया से तीन और सारण जिले से छह मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी दूसरी सूची में भी कुल 69 संक्रमितों की पुष्टि की है। इसमें जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उसमें बिहार का सहरसा शामिल है। जहां एक साथ 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बिहार के दरभंगा में 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अरहरिया में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2643 हो गयी।
बिहार में अब तक 13 की मौत
बिहार में अबतक में 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।