राजकोट में उमड़े प्रवासी मजदूर, वडोदरा से 1209 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश रवाना

0

राजकोट / अहमदाबाद, 04 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरो को उनके घर भेजने के लिए ट्रेन चलाने की मंजूरी मिलने के बाद प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने की उम्मीद बंधी है। वडोदरा से कल 1209 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना की गई। ऐसे में राजकोट में रविवार शाम से ही शहर के अटीरा इलाके में प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के लिए इनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना चुनौती बना हुआ है।
सोमवार को भी राजकोट में प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के गोंडल चौकड़ी के पास कृष्णा पार्क और मावड़ी चोकड़ी में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन मजदूर अपने भेजने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस समझाने पर वे शांत हुए और उनके नाम व पता के साथ उनके गंतव्य की सूची बनाई।
दरअसल, कलेक्टर ने कल यह घोषणा की थी कि लोगों को ट्रेन से घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद कलक्ट्रेट पर प्रवासी मजदूरो की भीड़ जुट गई और फार्म लेने की होड़ में जुट गए।
इससे पहले वड़ोदरा शहर से 1209 प्रवासी मजदूरों को देर रात ट्रेन से उत्तर प्रदेश भेजा गया है। प्रवासी मजदूरों को उनके गृहनगर भेजने के लिए वडोदरा के जिला कलेक्टर ने स्वयं व्यवस्था संभाली थी। देर रात मजदूरों को सिटी बस में बिठाकर रेलवे स्टेशन ले जाया गया और जहां से वे ट्रेन में सवार होकर घर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया गया था। जिन प्रवासी मजदूरों के पास अपने वाहन हैं, उन्हें ऑनलाइन पास जारी किए गए है। इसके अलावा सूरत से उड़ीसा के लिए एक ट्रेन मजदूरों को लेकर रवाना की गई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *