नूंह(हरियाणा), 30 जुलाई (हि.स.)। सरहदों ने बेशक भारत-पाकिस्तान में कितनी ही खटास पैदा कर दी हो लेकिन सीमा पार आज भी दोनों देशों में रिश्तों की गर्माहट कायम है। इस बात को एक बार फिर से नूंह के चंदेनी गांव के निवासी लियाकत अली ने साबित कर दिया है।
लियाकत अली ने अपनी बेटी शामिया आरजू का रिश्ता पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पेसर हसन अली से किया है। पारिवारिक रस्म-ओ-रिवाज के साथ दोनों 20 अगस्त को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसके लिए दोनों परिवारों ने दुबई के एक नामी होटल को वेन्यू के रूप में निर्धारित किया है।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की रिश्ते की बातें काफी समय से चल रही थीं। बस कुछ आपसी औपचारिकताओं के बाद रिश्ता पक्का कर दिया गया। शामिया आरजू पिछले तीन साल से एयर अमीरात में ही बतौर एयरोनॉटिकल इंजिनियर हैं तथा इस समय दुबई में रह रही हैं। मेवात के चंदेनी में रह रहे शामिया के परिवार ने शादी में शामिल होने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परिवार मे पिता लियाकत अली ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं। भाई अकबर अली राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है तो बहन मुमताज भारत के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल से जुडी हैं।
बॉर्डर की टेंशन से कम नहीं हुआ सरहद पार का प्यार:
बंटवारे के समय मेवात से काफी परिवार पाकिस्तान चले गए थे। शामिया के पिता लियाकत अली के मुताबिक उनके दादा के सगे भाई सरदार तुफैल अहमद भी उस समय मुस्लिम लीग से जुड़े होने के कारण पाकिस्तान चले गए थे। जो बाद में कई बार सांसद रहने के बाद पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे। तुफैल अहमद सीमा पार पाकिस्तान में होने के बावजूद एक-दूसरे के काफी करीब रहे। हालांकि तुफैल अहमद का इंतकाल हो चुका है। हालांकि उन्होंने ही इस रिश्ते के बारे में बातचीत चलाई थी, क्योंकि हसन अली का परिवार उनके काफी करीब है।
भारत में की सारी पढाई:
शामिया आरजू ने अपनी पूरी पढ़ाई फरीदाबाद में ही पूरी की है। वे फरीदाबाद स्थित मानव रचना यूनिर्सिटी से बीटेक (एयरोनोटिक) हैं। जेट एयरवेज में नौकरी करने के बाद उन्हें यूएई से एयर अमीरात में जॉब ऑफर हुआ। साल 2016 से शामिया वहां पोस्टेड हैं तथा दुबई में सरकारी आवास में रहती हैं।