दिल्ली में ब्लू और पिंक लाइन पर भी शुरू हुई मेट्रो सेवा

0

नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते गत 22 मार्च से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो का परिचालन सोमवार से शुरू हुआ है। मेट्रो का परिचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रहा है। पहले चरण में  सोमवार को मेट्रो सेवाएं समयापुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन पर शुरू हुईं। अब दूसरे चरण में बुधवार से ब्लू और पिंक लाइन पर भी सेवा शुरू हो गई। 171 दिनों बाद शुरू हो रही इन दोनों लाइनों पर मेट्रो सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर यात्रियों से कहा कि दिल्ली मेट्रो आपको अपने स्थान तक ले जाने के लिए वापस आ रही है।
डीएमआरसी ने कहा कि ब्लू और पिंक लाइनों पर बुधवार को सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है। धीरे-धीरे और लगातार, दिल्ली मेट्रो आपको अपने स्थान तक ले जाने के लिए वापस आ रही है।
डीएमआरसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि मेट्रो सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली के चरण-एक के हिस्से के रूप में, दिल्ली मेट्रो अपने ब्लू लाइन, द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली (65.33 किमी/58 स्टेशनों) और पिंक लाइन, मजलिस पार्क से शिव विहार (57.58 किमी और 38 स्टेशन) पर 171 दिनों के बाद परिचालन शुरू करेगी। अब बुधवार से इन लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरू हो गई है। मेट्रो का चरणबद्ध तरीक से धीरे-धीरे 12 सितम्बर तक सभी लाइनों पर परिचालन होने लगेगा।
वहीं, कोरोना के चलते डीएमआरसी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रवेश के लिए केवल स्मार्ट कार्ड के उपयोग की अनुमति है। मेट्रो स्‍टेशन में प्रवेश से पहले शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है। यात्रियों को दो गज की दूरी के साथ मास्‍क लगाना अनिवार्य है।
अनलॉक-4 में मिली है इजाजत
अनलॉक-4 की गाइडलाइन में केन्द्र सरकार ने देशभर में मेट्रो सर्विस को शुरू करने की इजाजत दी है। इसके बाद विस्तृत एसओपी एवं गाइडलाइन के साथ दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *