नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को मेट्रो की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दानिश (24) और सरथान (23) के रूप में हुई है। आरोपित ट्रेन में लोगों को नोटों की गड्डी देने की बात कर रद्दी का बंडल थमाकर उनका कीमती सामान ले लेते थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से ठगी व झपटमारी के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है। आरोपितों के पास एक बैग, कुछ कैश, एक एटीएम कार्ड व नोटों के बंडल जैसी दिखने वाला रद्दी का बंडल बरामद हुआ है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैं।
मेट्रो पुलिस उपायुक्त विक्रम के पोरवाल ने बताया कि 15 मई को गुजरात निवासी शख्स बोटैनिकल गार्डन से नई रेलवे स्टेशन के बीच सफर कर रहा था। इस बीच मेट्रो ट्रेन में दो युवकों ने पीडि़त को नोटों की गड्डी दिखाकर उससे कहा कि वह अपने मालिक के रुपये चुराकर लाए हैं। यदि वह अपना बैग उन्हें दे देगा तो वह नोटों की गड्डी उसे दे देंगे। बाद में आरोपियों ने पीडि़त से उसका बैग ले लिया। बैग में पीडि़त का मोबाइल व एटीएम कार्ड व अन्य सामान मौजूद था। पीडि़त को गुमराह कर एक आरोपी ने बैग में रखे एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी पूछ लिया। बाद में उसके खाते से 19 हजार निकाल लिए गए। दूसरे मामले में छह मई को आरोपितों ने कालकाजी मेट्रो स्टेशन पर ठीक इसी तरह एक पीडि़त से उसका बैग ले लिया। उसमें 12 हजार रुपये एटीएम था। आरोपितों ने उसके खाते से 80 हजार रुपये भी निकाल लिये।
डीसीपी के अनुसार, एसीपी नॉर्थ बी.आर सांकला की देखरेख में इंस्पेक्टर मोहन्द्र सिंह, एएसआई लखविंदर सिंह, हेडकांस्टेबल शक्ति सिंह और भूपेन्द्र कुमार ने मामले की छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की गई। एक सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार को प्रगति मैदान के पास से दबोच लिया। आरोपियों ने बताया कि वह भीड़ वाले स्थान, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।