कुइबा, 29 जून (हि.स.)। कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में बोलिविया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।
मेसी ने जैसे ही बोलिविया के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर कदम रखा वह राष्ट्रीय टीम के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। बोलिविया के खिलाफ मैच अर्जेंटीना के लिए मेसी का 148वां मैच था। इसी के साथ मेसी ने अर्जेंटीना के लिए सर्वाधिक मैच खेलने के जेवियर माशेरानो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
बोलिविया के खिलाफ मैच में मेसी ने 33वें और 42वें मिनट में दो गोल किए। उनके इन दो गोलों की बदौलत अर्जेंटीना ने बोलिविया को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना मौजूदा कोपा अमेरिका में ग्रुप ए में चार मैचों में 10 अंक हासिल कर शीर्ष पर है। टीम अब रविवार को क्वार्टर फाइनल में इक्वाडोर से भिड़ेगी।