​नौसेना ने दी ​तकनीकी सहायता समुद्र में भटके मर्चेंट पोत को

0

यमन से इराक के ट्रांजिट पर जा रहा यह जहाज ​9 मार्च से ​भटक रहा था रास्ता



​नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। ​यमन ​​की खाड़ी में ​रास्ता ​भटके मर्चेंट कार्गो जहाज ​​एमवी नयन ​को भारतीय नौसेना के जहाज ​​आईएनएस तलवार ​ने तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई। ​​लगातार 7 घंटे तक ऑनबोर्ड काम​ करने के बाद ​जहाज को आगे की यात्रा पर जाने के लायक बनाया जा सका। ​नौसेना ने जीपीएस एवं नेवीगेशन लाइट जैसे ने​विगेशन उपकरणों को भी ​चालू करने में सहायता की।​​  ​​
​​यमन से इराक के ट्रांजिट पर यह जहाज अपने प्रोपल्सन, पावर जेनेरेशन मशीनरी तथा ​नेविगेशनल इक्विपमेंट की विफलता के कारण ​​9 मार्च​,​ 2021 से ही समुद्र में ​​भटक रहा था​​। एमवी नयन​ के चालक सदस्यों में 7 भारतीय थे, जिन्होंने नौसेना को ​ब्रॉडकास्ट कॉल ​करके तकनीकी सहायता का अनुरोध किया।​ इस पर भारतीय नौसेना ​के ​जहाज आईएनएस तलवार ने उस पोत की सहायता करने के लिए एक तकनीकी टीम के साथ-साथ अपनी वीबीएसएस (विजिट बोर्ड, सर्च एंड सीजर) टीम को रवाना किया​​
नौसेना ​की ​टीमों ने एमवी नयन के इक्विपमेंट अर्थात दोनों जनरेटरों, स्टीयरिंग पम्प, सी वाटर पम्प, कम्प्रेसर तथा प्रमुख ​इंजन को ​चालू करने के लिए लगातार सात घंटे तक ​​ऑनबोर्ड काम किया​ जिससे पोत फिर से अपनी यात्रा शुरू कर सके​ ​नौसेना टीम ने एमवी नयन के अगले बंदरगाह की उसकी यात्रा शुरू होने से पहले ​​जीपीएस एवं नेवीगेशन लाइट जैसे ने​विगेशन उपकरणों को भी ​चालू करने में सहायता की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *