कानपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ से कानपुर आ रही मेमो ट्रेन के चार डिब्बे सेन्ट्रल स्टेश के तीन नम्बर प्लेटफार्म पर पहुंचने से पूर्व पटरी बदलते समय उतर गए। इसमें दो महिला कोच भी शामिल हैं। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ओएचई लाइन डैमेज हो गई, जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया है। मामले की जानकारी पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से चलकर कानपुर आ रही मेमो ट्रेन के चार डिब्बे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने से कुछ मीटर पहले पटरी से उतर गये। इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन रेलवे के खंभे टूट गए हैं जिस कारण लखनऊ रूट की ट्रेन आउटर पर फंस गई। हादसे में प्लेटफार्म की बाउंड्री भी टूट गई है। रेलवे ट्रैक को सामान्य करने के लिए रेलवे की टीम जुट गई है। यह हादसा पटरी को बदलते समय हुआ। मेमो ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में स्टेशन डायरेक्टर एच.एस. उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यातायात बाधित है। कुछ ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से और दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले की जांच कराई जा रही है। जिसकी लापरवाही सामने आएयेगी उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पटरी से गाड़ी के उतरते ही यात्रियों में मची अफरा-तफरी
सेन्ट्रल स्टेशन से पूर्व पटरी से यात्रियों से भरी ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर पहुंचने वाली थी, इससे पूर्व पटरी बदलते समय गाड़ी के चार डिब्बे डिरेल हो गए। पटरी से उतरते ही गाड़ी में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री तो जान बचाने के लिए गाड़ी से कूदने को तैयार था लेकिन लोगों ने उन्हें रोक लिया।बाद में हालत सामान्य होने पर गाड़ी से उतरते हुए यात्रियों ने जान बचने की खुशी जताई। इस बीच रेलवे के अफसरों के साथ ही आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी पहुंच गए और राहत कार्य के लिए घोषणा कराते हुए यात्रियों को गाड़ी से निकालने में मदद की।