मेहुल चोकसी ने पीएसबी बैंक को भी लगाया 44 करोड़ रुपये का चूना

0

बैंक के मुताबिक जब चोकसी ने लोन अमाउंट नहीं चुकाया तो 31 मार्च,2018 को पीएसी ने उसे एनपीए में डाल दिया।



मुंबई/नई दिल्‍ली, 12 अक्‍टूबर (हि.स,)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13 हजार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाला भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) को  भी लगाया 44.1 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। बैंक ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी। दरअसल यह पहली बार है कि जब बैंक ने मेहुल चोकसी द्वारा डिफॉल्‍ट के बारे पूरी जानकारी दी है।
पीएसबी बैंक की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्‍स लिमिटेड ने उससे लोन लिया था। चोकसी कंपनी में निदेशक के साथ गारंटर हैं। बैंक के मुताबिक जब चोकसी ने लोन अमाउंट नहीं चुकाया तो 31 मार्च,2018 को पीएसी ने उसे एनपीए में डाल दिया।
बैंक ने बताया कि चोकसी को लोन अमाउंट और ब्‍याज तथा अन्‍य शुल्‍कों का 23 अक्टूबर,2018 को भुगतान करने के लिए कहा गया था लेकिन जब लोन का भुगतान नहीं किया गया तो 17 सितम्बर, 2019 को पीएसबी ने चोकसी को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *