आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर बदमाशों का हमला
नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर मंगलवार देर रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। इस हमले में आप के एक कार्यकर्ता अशोक मान की मौत हो गई है। वहीं हरेंद्र नामक एक और समर्थक को गोली लगी है। जोकि फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती है। घटना किशनगढ इलाके की है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात नरेश यादव जीत हासिल करने के बाद मंदिर गए थे। मंदिर से लौटते समय उनके काफिले पर गोलियां अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाई।
पुरानी रंजीश की आशंका
पुलिस सूत्रों की माने तो ये किशनगढ़ गांव के एक पुरानी रंजिश का नतीजा है। दो परिवार में पुराने झगड़े को लेकर यह वारदात हुई है। वहीं पुलिस को दिए बयान में नरेश यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे का कारण क्या है मुझे नहीं पता, लेकिन यह अचानक हुआ था। बदमाशों ने करीब 4 राउंड फायर किया। जिस गाडी में हम बैठे हुए थे, उस पर हमला किया गया। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उक्त मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस घटना स्थल के आसआस लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आराेपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।