वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करें बैठकें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी हिदायत

0

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए जारी किया परामर्श



नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। केन्द्रीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें करने की हिदायत दी है। इस बारे में मंत्रालय ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को परामर्श जारी कर कहा है कि वे कम से कम एक-दूसरे के संपर्क में आए। बैठकों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिग का सहारा लिया जाए। इसके साथ दफ्तर में बरती जाने वाली सावधानियों की सूची भी दी गई है, जिसमें मास्क लगाना, सैनेटाइजर का उपयोग करना और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे उपाय भी शामिल हैं। इसके साथ दफ्तर में ई-फाइलिंग के माध्यम से काम करने की बात कही गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ऐसा परामर्श वहां बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों से केन्द्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना होने की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले दिनों आईसीएमआर के दो वैज्ञानिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके कारण दस से ज्यादा वैज्ञानिक क्वारेंटाइन हो गए। इसी तरह रेल भवन में भी कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *