नेपाल-भारत की पांचवें राउंड की संयुक्त आयोग की बैठक संपन्न

0

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके नेपाली समकक्ष प्रदीप कुमार ग्यावली ने अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ बुधवार को हुई बैठक में भाग लिया।



काठमांडू, 22 अगस्त (हि.स.)। नेपाल और भारत के बीच पांचवें राउंड की संयुक्त आयोग की बैठक बुधवार को संपन्न हो गई। इस दौरान दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग(DFTQC) और भारत के भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्रधिकारण(FSSAI) के बीच दो मंत्रियों का मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके नेपाली समकक्ष प्रदीप कुमार ग्यावली ने अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ बुधवार को हुई बैठक में भाग लिया। नेपाल आने के बाद जयशंकर ने नेपाल के प्रधानमंत्री को फोन किया और परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय संबंधों के विस्तार पर चर्चा की गई और विशेषकर कनेक्टिविटी और आर्थिक साझेदारी, व्यापार और पारागमन, बिजली और जलसंसाधन क्षेत्रों, संस्कृति और शिक्षा पर धयान केन्द्रित किया। इस दौरान संयुक्त आयोग ने उच्चस्तरीय यात्राओं के आदान-प्रदान के बाद नेपाल-भारत सबंधों के सभी पहलुओं पर उत्पन्न गति पर प्रसन्नता जताई।

इसके साथ 1950 की संधि का शांति और मित्रता की समीक्षा भी की गई। नेपाल-भारत संबंध पर (EPG-NIR) पर प्रख्यात व्यक्तियों के समूद की एक रिपोर्ट का आदान-प्रदान किया गया।

इस दौरान आयोग ने मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन, हुलाकी सड़कों के चार खंडों, नुवाकोट और गारखा जिले में निजी आवासों के भूकंप के बाद पुनर्निर्माण जैसी द्विपक्षीय योजनाओं पर खुशी जाहिर की। आयोग ने जयनगर-जनकपुर और जोनबनी-बिराटनगर खंडों में सीमापार रेलवे परियोजनाओं और बिराटनगर में एकीकृत चेकपोस्ट की प्रगति पर भी शुशी जताई। नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार आयोग ने शेष परियोजनाओं को जल्द पूरा कर लेने पर सहमति जताई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *