मेरठ, 01 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में तबरेज अंसार को मॉब लिंचिंग में मारने के आरोप को लेकर मुस्लिम समाज के जुलूस पर बवाल शांत नहीं हो रहा है। मेरठ में रविवार को जुलूस निकालने पर बवाल और पुलिस पर पथराव होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सोमवार को फिर मवाना में जुलूस निकाला। पुलिस ने जब जुलूस रोकने की कोशिश की तो लोगों ने हंगामा कर दिया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करके हालात पर काबू पाना पड़ा।
सोमवार को मवाना कस्बे में मिल रोड पर स्थित मस्जिद पर हजारों मुस्लिम लोग इकट्ठा हुए। शहर काजी मौलाना नफीस अहमद ने लोगों से झारखंड में तबरेज अंसारी की हत्या का विरोध करने के लिए कहा। इसके बाद मुस्लिम लोगों ने मस्जिद के बाहर जुलूस निकालना शुरू किया। पुलिस ने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो हाथापाई करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लोगों को खदेड़ने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
एसपी देहात डाॅ. अविनाश पांडेय का कहना है कि हालात पर काबू कर लिया गया है। कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
रविवार की शाम युवा सेवा समिति के बैनर तले फैज ए आम इंटर काॅलेज में मुस्लिम समाज की बैठक के बाद मुस्लिमों ने जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर बिना अनुमति जुलूस निकालने से रोका तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जबरन निकाले जा रहे जुलूस को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर बवाल किया। एसएसपी नितिन तिवारी ने पुलिस फोर्स को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद भी कई स्थानों पर मुस्लिमों ने जुलूस निकाला। युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली समेत 50 नामजद व 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 14 संगीन धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जुलूस की आड़ में अराजकता करने और उत्पात मचाने वाले किसी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे और जरूरत पड़ी तो रासुका के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।
सुबह से ही बंद हो गई इंटरनेट सेवाएं
जिला प्रशासन ने दो अप्रैल 2018 को दलित आंदोलन में हुई हिंसा से सबक लेते हुए सोमवार सुबह से ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने फिलहाल शाम पांच बजे तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद हालात के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। एसपी सिटी डाॅ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर किया गया है। हालात पर निगाह रखी जा रही है।