कोरोना वायरस का गर्मियों तक उपलब्ध हाेगा उपचार : पेंस

0

वाशिंगटन, 03 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि कोरोना वायरस का उपचार गर्मियों तक उपलब्ध हो सकेगा। इससे निपटने वाले वैक्सीन इस साल के खत्म होने तक या अगले साल की शुरुआत तक उपलब्ध न हो सके, लेकिन इससे संक्रमित लोगों को राहत देने के लिए दवा जरूर इन गर्मियों तक उपलब्ध हो जाएगी।

उप राष्ट्रपति माइक पेंस एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि अमेरिका की सभी दवा कंपनियां कोरोना वायरस के उपचार के लिए बनाए जाने वाले वैक्सीन और दवा बनाने के लिए एकसाथ काम कर रही हैं। इससे संबंधित वैक्सीन छह हफ्ते में क्लीनिकल ट्रायल के लिए जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। फ्लोरिडा और वाशिंगटन ने इन मामलों के सामने आने के बाद पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *