नई दिल्ली, 15 सितम्बर (हि.स.) । विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि पाकिस्तान ने इस साल अब तक बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का 2050 बार उल्लंघन किया है, जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई है।
विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक वक्तव्य में बताया कि भारत ने पाकिस्तान को कई बार नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए 2003 में तय मानकों का पालन करने के लिए कहा लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज न आकर लगातार उल्लंघन कर रहा है।
वक्तव्य में आगे कहा गया है कि भारतीय सेना लगातार संयम के साथ काम ले रही है और उकसावे की स्थिति व सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए कार्रवाई कर रही है। 2003 में तय मानकों में किसी भी तनाव की स्थिति को संपर्क और सीमा फ्लैग बैठक के जरिए सुलझाया जाएगा।