करतारपुर गलियारा : फीस और श्रद्धालुओं की संख्या पर पाकिस्तान के जवाब के इंतजार में भारत

0

भारत करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 हजार प्रतिदिन रखने की मांग कर रहा है, जबकि पाकिस्तान ने यह संख्या पांच हजार प्रतिदिन रखे जाने की बात कही है।



नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या और तय फीस के बारे में भारत की आपत्तियों पर पाकिस्तान ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह श्रद्धालुओं की संख्या और उनसे फीस वसूली के संबंध में लचीला रवैया अपनाये। भारत का मानना है कि श्रद्धालुओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। भारत करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 हजार प्रतिदिन रखने की मांग कर रहा है, जबकि पाकिस्तान ने यह संख्या पांच हजार प्रतिदिन रखे जाने की बात कही है। पाकिस्तान प्रति व्यक्ति 20 डॉलर (करीब 1500 रुपये) वसूल करना चाहता है।

प्रवक्ता ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के प्रति भारत पूरी तरह वचनबद्ध है। कॉरिडोर के लिए चार लेन वाला मार्ग तैयार हो गया है, जबकि टर्मिनल इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।

प्रवक्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह की पहले जत्थे के साथ करतारपुर साहिब जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस बारे में गौर बाद में किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *