ट्रम्प के सीमा विवाद पर मोदी के साथ बातचीत के दावे को भारत ने किया खारिज

0

नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल के कुछ समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत नहीं की है। सूत्रों ने इस तरह राष्ट्रपति ट्रम्प के उस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन के साथ लगती सीमा पर चल रही तनातनी के बारे में उनकी मोदी से बात हुई है और मोदी इस तनातनी को लेकर काफी नाराज हैं।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के मुद्दे पर चार अप्रैल को बात हुई थी।
अमेरिकी समयानुसार गुरुवार को (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह) डोनाल्ड ट्रम्प ने पत्रकारों से व्हाइट हाउस में बातचीत में कहा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई है और वह चीन के साथ चल रही तनानती को लेकर नाराज है।
राष्ट्रपति ट्रम्प पहले ही भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा के मुद्दे पर लद्दाख में चल रहे गतिरोध में मध्यस्थता करने का ऑफर दे चुके हैं। वहीं भारत को द्विपक्षीय मुद्दों में इस तरह का ऑफर स्वीकार्य नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था कि भारत और चीन के बीच सीमा संबंधित विवादों के समाधान के लिए एक मानक प्रक्रिया पहले से ही तय है और उसी के तहत दोनों देश आपस में संपर्क बनाए हुए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *