भारत ने पाकिस्तान से जाधव को भारतीय वकील मुहैया कराने को कहा

0

कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से संपर्क बनाए है भारत 



नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान की कैद में अपने नागरिक कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से संपर्क बनाए हुए है। हमें विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के अनुसार कुलभूषण के साथ न्याय किया जाएगा। भारत ने पाकिस्तान से जाधव को एक भारतीय वकील मुहैया कराने के लिए कहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि इस मुद्दे पर हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान के संपर्क में हैं। आईसीजे के फैसले के भाव और संदेश को ध्यान में रखते हुए एक स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षण के लिए भारत ने जाधव को एक भारतीय वकील द्वारा प्रस्तुत करने के लिए कहा है। हालांकि पाकिस्तान को सबसे पहले मुख्य मुद्दों को हल करना होगा जैसे मामले के संबंधित दस्तावेज की प्रतियां देना और जाधव तक बिना रोक-टोक राजनयिक पहुंच प्रदान करना आदि।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा मृत्यु दंड की सजा पाए कुलभूषष जाधव का मामला अब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के पास है। अंतरराष्ट्रीय अदालत के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान ने कानून में बदलाव कर जाधव को आगे कानूनी लड़ाई लड़ने का अवसर दिया है। हालांकि अब भी पाकिस्तान कानूनी प्रक्रिया में बाधाएं पहुंचा रहा है। उसे भारतीय राजनयिकों से बेरोक-टोक मिलने नहीं दे रहा है और न ही उसे वकील चुनने और अपील करने दे रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *