दिल्ली से फरीदाबाद के रास्ते हज़ारो मज़दूर रांची के लिए हुए रवाना

0

फरीदाबाद, 21 अप्रैल (हि स)। लॉकडाउन में रोजी रोटी व भूख से बेहाल लोगों को अपने घर जाना सबसे आसान लग रहा है। यही वजह है कि वह हजारों किलोमीटर पैदल ही अपने गांव जाने का साहस दिखाने से भी पीछे नहीं हट रहे ।

मंगलवार की सुबह मजदूरों का एक हजूम दिल्ली से निकलकर फरीदाबाद सूरजकुंड के रास्ते रांची जाता हुआ दिखाई दिया। इनमें महिला व छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। लेकिन हैरत की बात है कि ना तो इस भीड़ को दिल्ली पुलिस ने रोका और न ही फरीदाबाद में एंट्री करते हुए हरियाणा पुलिस ने देखा। सूरजकुंड के रास्ते यह लोग आसानी से फरीदाबाद में घुस आए और रांची जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। इनमें से एक मजदूर ने बताया कि दिल्ली में काम बंद होने के बाद उनके सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है।
देने के लिए उनके पास किराया भी नहीं है, इसलिए वह वहां रहकर भी क्या करें। अभी आगे भी नहीं पता कि कैसे हालात रहेेंगे। इसलिए उन्हें लगा कि वह अपने घर पहुंच जाएं तो ज्यादा बढिय़ा रहेगा। परंतु मजदूरों की इस भीड़ ने फरीदाबाद पुलिस के चौक चौबंद होने के दावों की जरूर पोल खोलकर रख दी है। दिल्ली बार्डर से ये भीड़ आसानी से फरीदाबाद सूरजकुंड के रास्ते घुस आई और उन्हें रोकने के लिए न तो पुलिस मौजूद थी और न ही कोई अधिकारी। जबकि फरीदाबाद पुलिस का दावा है कि उन्होंने अपने सभी बार्डर सील किए हुए हैं। अब यह कैसी सील है, इस नजारे से बेहतर कोई नहीं बता सका। वहीं एसएचओ सूरजकुंड का कहना है कि उन्होंने अपने दोनों नाके सील कर रखे हैं, हो सकता है कि रेलवे लाईन क्रॉस करके आ गए हों, फिर भी वह चैक करवा लेते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *