मथुरा, 17 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना के चेतक हेलीकॉप्टर जेडआई-409 ने सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण कई जगह आपात लैडिंग की है। खराबी ठीक करने के बाद हेलीकॉप्टर अपने गतंव्य के लिए उड़ गया। लैडिंग होने पर ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
कोसीकलां नंदगांव के गांव संकेत के समीप श्रीरतीराम विद्यालय के खाली पड़े मैदान में सेना के हेलीकाप्टर चेतक की आपात लैडिंग की गई। हेलीकॉप्टर की तेज गड़गड़ाहट सुनते ही लोग लैडिंग स्थल की ओर दौड़ चले। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। हेलीकॉप्टर में पायलट और सह पायलट थे। लोगों ने जब पायलट से जानकारी करनी चाही तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। अचानक हुई सेना के हेलीकॉप्टर की लैडिंग का वीडियो स्थानीय लोग अपने-अपने मोबाइल में बनाने लगे। काफी भीड़ भाड़ होने के कारण पायलट और सह पायलट भीड़ को हटाते हुए भी नजर आए। करीब 11 मिनट के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और गतंव्य की ओर चला गया।
इससे पूर्व यही हेलीकॉप्टर गांव सांचौली के खेतों में कुछ देर लिए उतरा था जिससे हेलीकॉप्टर के पहिए भी मिट्टी में अंदर घुस गये। उसके कुछ देर पहले सेना का यही हेलीकॉप्टर भरतपुर और मथुरा बॉर्डर पर स्थित एक स्कूल में लैंड किया गया था।