मैथ्यू हेडन सप्ताह की शख्सियत
कभी दुनिया भर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख देने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाद में कॉमेंट्रेटर बने मैथ्यू हेडन, कोरोना त्रासदी से जूझ रहे भारत पर लिखे अपने ब्लॉग पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहे। उन्होंने भारत की इस मुश्किल घड़ी में अपने उद्गार से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। उनकी इस पोस्ट को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया।
कोरोना की दूसरी भयावह लहर का सामना कर रहे भारत के लिए हेडन ने अपने ब्लॉग में सभी से मदद की अपील करते हुए लिखा कि भारत महामारी की चपेट में है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। खास बात यह है कि हेडन ने महामारी के बीच दुनिया भर से भारत की मदद की अपील के साथ-साथ विदेशी मीडिया की आलोचना का साहस भी दिखाया है। उन्होंने विदेशी मीडिया के उस वर्ग को आईना दिखाया है, जो ऐसे समय में भारत की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि ‘दुनिया भर की मीडिया 140 करोड़ के इस देश की बुराई और आलोचना में कोर कसर नहीं छोड़ रही। यह जानते हुए भी कि इतनी बड़ी आबादी तक किसी योजना को पहुंचाना खुद में बड़ी चुनौती है। जबकि यह महामारी का दौर है।’
हेडन ने तमिलनाडु को अपना ‘आध्यात्मिक घर’ बताते हुए लिखा है कि ‘मैं पिछले एक दशक से भारत जा रहा हूं और देश के अधिकतर हिस्सों में गया हूं। खासकर तमिलनाडु, जिसे मैं अपना आध्यात्मिक घर मानता हूं। इतने विशाल देश को चलाने का जिम्मा जिन नेताओं और सरकारी तंत्र पर है, उनके लिए मेरे मन में हमेशा ही सर्वोच्च सम्मान रहा है।’
उन्होंने भारतीय फैंस की तरफ से मिले प्यार का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि वे जहां कहीं गए, उन्हें भरपूर प्यार मिला। इसके लिए वे भारतीय लोगों का हमेशा कर्जदार रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे गर्व के साथ बताना चाहेंगे कि बीते कुछ सालों में भारत को बहुत करीब से देखा और यही वजह है कि वे न केवल गहरी पीड़ा में हैं, बल्कि भारत के लिए जो कुछ भी खराब लिखा जा रहा है, उसके लिए उनका दिल रोता है। ऐसे समय में भारत के लिए दरवाजे बंद करने वालों में शायद ही किसी ने इस देश और यहां की चुनौतियों के बारे में हजारों मील दूर बैठकर ठीक तरह से समझा होगा।
देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हेडन के ब्लॉग पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘ऐसा क्रिकेटर जिसका दिल अपने ऊंचे कद से भी बड़ा है। सहानुभूति और स्नेह के लिए धन्यवाद दोस्त!’
मैथ्यू हेडन तकरीबन पंद्रह वर्षों तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। वे आईपीएल में धोनी की अगुवाई वाली चैन्नै सुपर किंग्स में खेल चुके हैं और आईपीएल 2021 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे।