मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार से जयपुर में
जयपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर की मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 29 फरवरी को जयपुर में किया जाएगा। प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले रविवार से शुरू होंगे। दो दिवसीय क्वालीफाइंग दौर के बाद मुख्य ड्रा के मैच 25 से 29 फरवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में खेले जाएंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरधारी सिंह बापना ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि क्वालीफाइंग दौर में 650 खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में करीब 1600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 35 से अधिक आयु वर्ग से लेकर 75 आयु वर्ग के पुरुष व महिला खिलाड़ी खेलेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 फरवरी को प्रातः दस बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में होगा।
राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के.के. शर्मा ने बताया कि राज्य को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की मेजबानी मिली है। यह पहला मौका है जब हम मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि भारतीय बैडमिंटन फेडरेशन के राकेश शेखर को टूर्नामेंट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट समिति के चेयरमैन ओ.डी शर्मा, सदस्य हिमाचल प्रदेश के राजिन्दर शर्मा व गुजरात के मयूर पारीक भी जयपुर आएंगे, जबकि प्रतियोगिता के रेफरी बृजेश गौड़ होंगे। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मनोज दासोत ने बताया कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।